बिष्णुगढ़:बिष्णुगढ़ बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना(एन० एस० एस)के तत्वाधान में महाविद्यालय इकाई द्वारा “पर्यावरण के लिए जीवन” के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता अभियान नगर भ्रमण बनासो से निकाली गई साथ ही बनासो चौक पर नुक्कड़ नाटक कर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित है तो जन जीवन सुरक्षित है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एन०एस०एस) के पदाधिकारी कुमारी स्वर्णा मिश्र ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण संरक्षण एवं जनसमूहों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया| और कहा कि जल,वायु, मिट्टी और ध्वनि से रिश्ता हमारा पुराना है | इसलिए इन्हें संरक्षित कर हमें इनको मित्र बनाना होगा। कार्यक्रम स्थल पर बनासो पंचायत के मुखिया,स्टेट बैंक के मैनेजर ,ग्रामवासी तथा पत्रकार अमूलचन्द्र पांडेय की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के सभी व्याख्याताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में उपस्थित व्याख्याताओं में से सहायक व्याख्याता बबली कुमारी, संजय कुमार चौरसिया, ओमकार नाथ शर्मा, जितेंद्र कुमार ,धीरेंद्र कुमार अशोक झा, एस०एच०यादव, अदृश मुखर्जी,अजित कुमार, वीरेंद्र देव, शशि भूषण देव, राघवेंद्र प्रताप, चंदन कुमार,राजेश कुमार, सरोज कुमारी श्रीवास्तव, संतोष कुमार महतो, विनोद कुमार महतो, धर्मनाथ महतो,सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण कुमार, नाजरा खातून एवं बी०एड० सत्र 2021-23तथा 2022-24 के स्वयं सेवक ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।