बिष्ष्णुगढ़ प्रखंड के पंचायत बिष्णुगढ़ के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार दास के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी को अपने बिष्णुगढ़ पंचायत अंतर्गत ग्राम टंडा, नावाडीह, बिष्णुगढ़ में जर्जर स्थिति में बंद पड़े खराब चापानल की मरम्मती एवं बिष्णुगढ़ पंचायत अंतर्गत ग्राम टंडा, नावाडीह, बिष्णुगढ़ के जरूरतमंद विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर हेतु सूची उपलब्ध करवाकर व्हीलचेयर देने एवं चापाकल मरम्मती करवाने की लिखित आवेदन देकर मांग की है। पसंस प्रतिनिधि विकास कुमार दास ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण अधिकांश कुएं सूखने के कगार पर हैं,वही विकलांग व्यक्तियों के पास व्हीलचेयर नहीं रहने के कारण इधर उधर आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जो अत्यंत जरूरी है।