पाँचवी वर्षगाँठ पर जेआरइजीबी बैंक ने पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित

0
105

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ गोमियाँ सड़क हॉस्पिटल चौक स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का 5वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम महतो, मुखिया संघ सचिव निर्मल कुमार को शाखा प्रबंधक मुक्ति कुमार ने सम्मानित किया| मुखिया चेतलाल महतो , कुवंर हांसदा, लक्ष्मी कुमारी को भी शाखा प्रबंधक ने सम्मानित किया|

बैंक मकान मालिक लखनलाल बर्मन, जेएसएलपीएस के सदस्यों को और बैंक सखी, सीएसपी सेंटर संचालकों को सम्मानित करते हुए शाखा प्रबंधक मुक्ति कुमार ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही शाखा पूरे झारखंड में नंबर एक है| सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया उत्तम महतो ने शाखा प्रबंधक के साथ सभी पदाधिकारियों की मेहनत लगन एवं ग्राहकों को बेहतर सेवा देने से झारखंड ग्रामीण बैंक की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित हुई है| इसी के फलस्वरूप आज के समय में बिष्णुगढ़ झारखंड ग्रामीण बैंक पूरे झारखंड में नंबर एक स्थान रखती है |

बैंक हमारी पूंजी हैं, इससे ऋण ले और समय पर चुकता करें । मुखिया संघ के सचिव निर्मल कुमार ने कहा कि बैंक द्वारा ऋण सहयोग के रूप मे जो समूहो को राशि दी जाती हैं , उसका सदुपयोग करना है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में झारखंड ग्रामीण बैंक का बिष्णुगढ़ में अहम योगदान है||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here