बिष्णुगढ़:बिष्णुगढ़ गोमियां मुख्य मार्ग जमुनिया नदी सड़क किनारे डीजे लदा वाहन पिकअप वैन ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी जिससे बिजली करंट प्रवाहित तार बोलेरो वाहन में गिरने से पांच लोग झुलस कर जख्मी हो गए। सभी घायल लोग बिष्णुगढ़ के गोविंदपुर खुर्द के बताये जा रहे हैं। यह घटना शुक्रवार सुबह चार बजे की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन गाड़ी चालक की आंख लग गई जिससे यह घटना घटित हुई है। बताया जाता है कि बोलेरो में सवार राजेंद्र कुमार पिता कैलाश महतो उम्र 16 वर्ष, लालू कुमार पिता चैतलाल महतो उम्र 15 वर्ष, प्रकाश कुमार पिता कुंजलाल महतो उम्र 19 वर्ष, कुलदीप कुमार पिता मोहन महतो उम्र 19 वर्ष,
दीपक कुमार पिता कातिल महतो उम्र 16 वर्ष सभी लोग बराती से वापस अपने गांव गोविंदपुर खुर्द लौट रहे थे इसी बीच जमुनिया पुल के समीप डीजे से लदा पिकअप वैन बिजली के खंभे से जा टकराई और बिजली खंभा समेत तार टूटकर, पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन में गिर गया जिससे बोलेरो वाहन में बिजली की करंट दौड़ गई जिससे वाहन में सवार सभी लोग करंट से झुलस कर जख्मी हो गए। वहा मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायलों को आनन फानन इलाज हेतु हॉस्पिटल पहुंचाया गया।वही घायलों में दो लोगो की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी जिसे बेहतर इलाज हेतु हजारीबाग रेफर कर दिया गया है।