विष्णुगढ़ । झामुमो मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल के आवास बनासो में शनिवार को प्रखंड समिति के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व सांसद स्व० टेकलाल बाबू के सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों के अगुआ साथी रहे झामुमो पार्टी अचलजामो पंचायत के पूर्व पंचायत अध्यक्ष स्व० चितरंजन महतो के निधन पर दो मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता झामुमो विष्णुगढ़ प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी तथा संचालन विष्णुगढ़ प्रखंड सचिव संजय प्रजापति ने किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल उपस्थित रहे. उस दौरान उन्होंने कहा कि अलग- अलग दिनों में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में न्याय यात्रा निकाली जाएगी । पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार के षड्यंत्रकारी नीतियों का विरोध सड़क से लेकर सदन तक किया जाएगा जबतक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर नहीं आ जाते है तब न्याय यात्रा जारी रहेगा। साथ ही चौक चौराहा और जगह जगह नुक्कड़ सभा कर न्याय की अपील की जाएगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से 20 सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा , 20 सूत्री सदस्य राणा इकबाल खान,रामकिशोर महतो ,कुसुम्भा मुखिया दुलारचंद पटेल , मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो , रामकिशोर महतो ,उपमुखिया अनुराग बर्मन,दिलेर आजाद उर्फ कोवाल साहब, संजय पटेल , मनोवर आलम,शरीफ अंसारी जितेंद्र यादव , रोहित कु दास ,सुनील सिंह , छोटेलाल मरांडी , सुरेश हंसदा,डेगलाल महतो ,दसरथ महतो ,अफताब अली , रकीब अंसारी , प्रसादी यादव, सत्येंद्र पाण्डेय,सोनम पटेल ,कपिल देव कुमार , लखन महतो , छोटू हंसदा, डीएम राज पटेल ,पवन पासवान ,संजय महतो ,शंकर महतो ,सुनील सिंह महादेव मुर्मू , प्रभु हंसदा ,मोहन महतो , करमली अंसारी, चंद्रशेखर कुमार ,पिंटू यादव अरविंद पांडेय, मंसूर अंसारी ,राजित गुप्ता,रिंकू पांडे विक्की यादव , बादल कुमार , दिलीप सिंह ,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।