पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने किया 63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

0
190

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम मडमो टोला गमहरियाटांड़ में गुरूवार को बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो नेे 63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर वा फीता काट कर किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। मडमो गांव में कई दिनों से बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान थे। समस्या को देखते हुए पूर्व विधायक तत्काल बिजली पदाधिकारियों से बात कर 63 केवीए के ट्रांसफार्मर देने का निर्देश दिया गया था। जिसके फलस्वरूप बहुत ही जल्द नया ट्रांसफार्मर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के प्रयासों के वजह से मिला। इस गांव में अधिकतर किसान रहते हैं और ट्रांसफार्मर जल जाने से किसानों को सिंचाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस कार्य हेतू मडमो के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के प्रति धन्यवाद आभार जताया। इस उद्घाटन समारोह में कोडरमा संसदीय क्षेत्र के हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल,प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सुखदेव महतो,मुखिया प्रतिनिधि अजय मिर्धा,पंचायत समिति सदस्य बहराम हांसदा,घनश्याम महतो,सरिता कुमारी वार्ड सदस्य अर्जून महतो, जगदीश महतो,कैलाश महतो, कारुलाल महतो,खेमनारायण महतो,गणेश महतो,सीताराम महतो,सुरेंद्र महतो,टेकलाल महतो, रामानंद सिंह,अरविंद सिंह बहराम मरांडी इत्यादि काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।