पेयजल एवम स्वच्छता विभाग के रवैया से ग्रामीणों में नाराजगी: राहुल कुमार गुप्ता

0
118

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ाहरियारा पंचायत के टोला कुदराखो में जल जीवन मिशन के तहत सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलपूर्ति योजना का निर्माण 6 महीना से पूरा नहीं हुआ।योजना का कार्य आधा अधूरा ही हुवा है और योजना पर बोर्ड लगा दिया गया।जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने बेड़ाहरियारा उप मुखिया सह उपमुखिया संघ अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता को दी।उप मुखिया ने योजना स्थल पर जाकर देखा तो योजना में आधा अधूरा ही निकला और योजना पर बोर्ड लगा दिया गया।इस विषय पर उप मुखिया ने जल विभाग के जेई बात योजना से अवगत कराया। जेई ने बताया अचारसहिंता लगने वाला है इसलिए बोर्ड लगाया गया।जल्द ही योजना को पूरा कर ग्रामीणों को जल नल योजना का लाभ दिया जायेगा।ग्रामीणों ने 10 दिनों के अंदर योजना का लाभ नहीं मिला तो उपायुक्त महोदया से मिल कर करवाई की मांग करेंगे।