बिष्णुगढ़ :बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत बनासो पंचायत के अयूब अंसारी, पिता-कमरुद्दीन अंसारी के पॉल्ट्री मुर्गा फॉर्म में लगे सीमेंट की चादरें(केरकेट शीट) तेज आँधी में उड़ गए,जिससे फॉर्म मालिक अयूब अंसारी को लाखों के नुकसान होने की संभावना जताई गई । घटनास्थल पर देखने से पता चला कि करीब 60 -65 सीमेंट चादरें (केरकेट शीट)तेज आँधी उड़ कर गिर गया,जिससे दबकर करीब 100-150 मुर्गे मर गया। इस आँधी में मुर्गा फार्म के मालिक को काफी हानि हुई।