प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्या का देवी मां सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0
73

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों में 14 फरवरी को विद्या की देवी मां सरस्वती की दो दिवसीय पूजन उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसके प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने विद्या की देवी माँ सारदे की विधिवत पूजा अर्चना की। जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा के अवसर पर विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में इंटर कॉलेज, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल, मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, परियोजना उच्च विद्यालय बनासो, उच्च विद्यालय अचलजामू, उच्च विद्यालय गोविंदपुर, प्लस टू हाई स्कूल चानो, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महतोइया, विवेकानंद सेवाश्रम, एंबीशन पब्लिक स्कूल, जीवन ज्योति उच्च विद्यालय करगालों, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बनासो,विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग गाल्होवार, राजकीय मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, सरस्वती ज्ञान मंदिर, गाल्होवार पब्लिक स्कूल, जोबर, खरकी आदि क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालय निजी शैक्षणिक संस्थानों के साथ शहर से लेकर गांव ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पूजा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ छोटे नन्हें -मुन्ने बच्चों में काफी जश्न उत्साह देखने को मिला। वही विद्यालय के बच्चों और ग्रामीणों ने बड़ी ही श्रद्धा के साथ व्रत रखकर पूजा की। प्रखंड के विनोबा भावे स्कूल ऑफ लर्निंग में पंडित राजेंद्र मिश्रा जी के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना कराई गई। साथ ही मां सरस्वती की भोग फल फुल चढ़ावा चढा कर विद्यार्थियों ने बल बुद्धि विद्या कि कामना की।