प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आकाशवाणी में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को सुना गया

0
250

 

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के इंटर कॉलेज सभागार भवन में रविवार को माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आकाशवाणी में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को सुना गया ।
मन की बात कार्यक्रम का आयोजन वृहत पैमाने में किया गया जिसमें डॉ०,प्रोफेसर, शिक्षक,समाजसेवी,बुद्धिजीवी एवं स्कूली बच्चे काफी संख्या में मौजूद थे ।माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के आह्वान पर विष्णुगढ़ के 24 पंचायत में करीब -करीब 80 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया ।
मोदी जी की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि उनके द्वारा कही जाने वाली बातें आमजन-मानस राजनीति से परे उठकर बड़े ध्यानपूर्वक एवं धैर्य से सुना गया।

मन की बात कार्यक्रम के पश्चात बातचीत के दौरान माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मन की बात मोदी जी का विजन है,कैसे राजनीति से परे हटकर भारत के अंतिम व्यक्ति से संवाद स्थापित कर जनता द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य एवं सरकार के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्य के बीच पूल की भाँति है। 2014 से मोदी जी बिना रुके बिना थके विपक्षियों की आलोचनाओ को सहकर जनता के बीच संवाद जारी रखा, आज की तारीख में मन की बात की लोकप्रियता भारत से होते हुए विदेशों के साथ-साथ यूएन में लाइव प्रसारण को सुना गया,इस अभूतपूर्व उपलब्धि से आज हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया ।यहाँ उपस्थित डॉ०,अभियंता,प्रोफेसर,शिक्षक, समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियो से अनुरोध होगा आप सब राजनीति से ऊपर उठकर मन की बात में सुनी गई बातों पर अमल करते हुए इसे जन-जन तक पहुँचाने का काम करेंगे। मन की बात कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त अभियंता जयवीर प्रसाद बर्मन,डॉ०योगेंद्र कुमार, प्रो० खगपति महतो,प्रो०प्रदीप यादव,प्रो०अनिल कुमार,प्रो०ईश्वर महतो,प्रो०भुनेश्वर प्रसाद,प्रो०रविशंकर महतो,प्रो०मोती राम,प्रो०भोला प्रसाद,प्रो०संतोष सिंह,प्रभारी सुखदेव यादव,सासंद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद,भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मण्डल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार महतो,महादेव मंडल,राकेश बर्णवाल,गुरु प्रसाद साव,निर्मल कुमार,राजेश सोनी,अंजू देवी,सीमा देवी,बबिता देवी,बासुदेव महतो,जीवन सोनी,महेंद्र राम,संतोष पासवान,विनोद गुप्ता,तुलसी महतो समेत सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे ।