प्रवासी मजदूरों की मौत का नहीं थम रहा सिलसिला, अब कर्नाटक में बिष्णुगढ के मजदूर की गई जान

0
373

 

झारखंड में हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ गिरिडीह जिले के बगोदर, डुमरी,सरिया,बोकारो के गोमियां आदि क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरों की मौत व विदेशो में फंसने का सिलसिला नहीं थम रहा है।इसी कड़ी में अब हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अचलजामु उदालबेडा अंतर्गत निवासी द्वारिका सिंह की कर्नाटक के हुबली में सोमवार को मौत हो गई।परिवार में पसरा मातम इसकी सूचना मिलते ही यहां स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उनकी पत्नी गूंजरी देवी, पुत्र बासुदेव सिंह,अरूण कुमार, बेटी अनीता कुमारी सभी के बीच मातम पसर गया है।

परिजनों को यह भी नहीं पता कि कैसे उनकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक द्वारिका सिंह कर्नाटक में केईसी कंपनी में रेलवे लाइन मजदूर के रूप में कार्यरत था।इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर रही है। मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है। ऐसे में सरकार को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक से पैतृक गांव शव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।