*बिष्णुगढ़ :* प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रखवा के मजदूर 45 लीलो महतो की रविवार को बिशाखापटनम में मौत हो गयी। जिससे आज बुधवार को प्रवासी मजदूर लिलो महतो का शव लाया गया| परिवार तथा ग्रामीणों ने मुआवज़े को लेकर ग्रामीणो ने एम्बुलेंस को रोककर एलएनटी कंपनी से मुआवज़े की मांग के लिए बैठकर धरना प्रदर्शन किया| ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलती है तब तक एंबुलेंस को जाने नहीं दिया जाएगा मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की काम की जाए| इस अवसर पर उपस्थित प्रवासी मजदूर के मसीहा सिकंदर अली जी माही पटेल जी ,संजय पटेल डुमरचंद महतो जी , दामोदर महतो जी मुखिया नन्हकू महतो रूपलाल महतो दिनेश महतो, विनय कुमार, सुरेश राम,इत्यादि भारी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे||