*प्रेसष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में शनिवार को सदस्यता अभियान चलाने को लेकर प्रेस क्लब की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार दूबे ने की। बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य अमूल्यचंद्र पांडेय ने कहा कि जिला प्रेस क्लब के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों में प्रेस क्लब का गठन किया जाना है। इसे लेकर सर्वप्रथम लोगों को प्रेस क्लब का सदस्य बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। 10 जून तक सदस्य बनने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रखंड प्रेस क्लब का चुनाव किया जाएगा। बैठक के दौरान कई सदस्यों ने प्रेस क्लब की सदस्यता ग्रहण की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जून को प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर पुनः बैठक की जाएगी। इसके उपरांत प्रखंड प्रेस क्लब के चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी। मौके पर बंटी मिश्रा, राजेश्वर महतो, श्री प्रसाद सोनी, सुबोध मिश्रा, धीरज शर्मा, संतोष शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।