बिष्णुगढ़ :बिष्णुगढ़ प्रखंड के बंदखारो से गाल्होवार तक की सड़क मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो गई है। इससे यह सडक आवागमन के लिए खतरनाक भी हो गई है। यह सड़क बंदखारो से अंबाटांड, जोबर सिमरबेड़ा होते गाल्होवार तक जाती है। गाल्होवार से यह सड़क बोकारो जिले के पेंक तक जाती है। दूसरी ओर यह सङक बलमक्का खरकी टंडवा तक जाती हैं पर मरम्मत के अभाव में सड़क पर गडढे बन गए है। कोलतार की लेयर खो चुके सङक में चिप्स निकल आए हैं। इस सड़क मार्ग से संबंधित गांवों के ग्रामीणों की आवाजाही नित्य होती ही है। बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर बोकारो थर्मल, नावाडीह से ग्रामीणों एवं वाहनों को आवगमन रोज दिन होता है। खस्ताहाल सड़क से ग्रामीणों के आवागमन में हो रही मुश्किलों से निजात दिलाने की मांग अर्से से की जा रही है पर सड़क मरम्मति की आस लगाए ग्रामीणों की उम्मीद पूरी नहीं हुई है। ग्रामीणों को सड़क मरम्मति का इंतजार है।