बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड में बढ़ती गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ो से जहाँ आम-जन जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से बढ़ती गर्मी से बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है जैसे बच्चो का बेहोश होना,उल्टी एवं चक्कर आने की शिकायत होने की खबरे बहुतायत में मिल रही। बिष्णुगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 23°सेल्सियस और अधिकतम 40°सेल्सियस के करीब ररहा
बता दे कि आज की इस भयकंर गर्मी की वजह से प्रखण्ड अन्तर्गत गझण्डी के मध्य विद्यालय के छात्र कृष्णा मुर्मू गश खाकर गिर पड़ा ,वहीं नवप्राथमिक भलुआ विद्यालय की वर्ग पाँच की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को चक्कर आने की शिकायत मिली।नवप्राथमिक भलुआ विद्यालय की दूसरी घटना में वर्ग एक के आर्यन कुमार को उल्टी हुई।उपरोक्त घटनाएं संज्ञान में है,परन्तु ऐसी और भी घटी घटनाओं को नकारा नही जा सकता।राज्य सरकार,जिला प्रशासन एवं प्रखण्ड प्रशासन बच्चो को गर्मी की वजह से हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।बढ़ती गर्मी को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को भी नाश्ता करवाकर एवं पानी की बोतल जरूर देकर भेजे।