बनासो बुध बाजार से एक मोटरसाईकिल की चोरी

0
109

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के सिरय पंचायत के ग्राम उदालवेडा निवासी सुरेश महतो पिता (नान्हू महतो) उम्र 39 वर्षीय को मोटरसाईकिल चोरी हो गई है|इस संबंध में थाने में आवेदन दी गई है उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि दिनांक 19/07/2023 को समय करीब शाम 05:30 बजे मैं बनासो स्थितः बुध बाजार सब्जी लेने के लिए गया हुआ था जहाँ में अपनी गाडी को बाजार के बाहर पार्किंग में खड़ा कर सब्जी की खरीदारी कर रहा था जब मैं सब्जी लेकर बहार पार्किंग में आया तो देखा की मेरी मोटरसाकिल Hero Passion Pro निबंधन संख्या JH 02AD 1274 उक्त स्थान पर नहीं थी जिसका इंजन नंबर: HA10ENEHH42091 तथा चेसिस संख्या MBLHA10ABEHH11237 जो की ब्लैक से रंग की थी। जिसके बाद मैंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की परन्तु मुझे कुछ पता नहीं चला। मुझे पूर्ण विश्वाश है की मेरी गाडी किसी आज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है की इस विषय की जांच- पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here