बनासो में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

0
183

 

बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो ग्राम में रत्न स्वचित प्रतिबिंबित प्रांगण में लोटपोट खेलता हुआ नंद नंदन यदुकुल चंदन कन्हैया की करुणा कृपा एवं महामाया बागेश्वरी की असीम अनुकंपा से श्री लक्ष्मी नारायण हवनात्मक यज्ञ सह परम पावनी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आदित्य कुमार पांडे महामंत्री अखिल भारतीय श्रोत्रीय महासंघ के द्वारा किया जा रहा है| यज्ञ का आयोजन 20 जून 2023 से 27 जून 2023 तक किया जाना है 20 जून को जल यात्रा 21 जून को मंडप पूजन 26 जून को शोभायात्रा एवं नगर परिक्रमा घृतढारी तथा 27 जून को उपनयन संस्कार एवं भंडारा का आयोजन किया गया हैइस पावन अवसर पर श्री पांडे ने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ ले एवं यश का भागी बने यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में है. ग्रामवासी यज्ञ को लेकर काफी उत्सुक दिखाई पड रहे हैं यज्ञ में प्रवचन करता श्री शिवम शुक्ला जो वृंदावन से पधार रहे हैं एवं आचार्य श्री मनोहर पांडे होंगे यज्ञ की तैयारी में श्री पांडे के परिवार एवं ग्रामवासी काफी सक्रिय दिख रहे हैं||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here