बिष्णुगढ :बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बलकमक्का के ठाकुर बारी स्कूल मैदान में शहीद साधु महतो, सैनाथ महतो,केवल महतो, सोहर महतो,मोहर महतो बोधराम महतो व रामधानी मंडल के नाम दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली देकर,छः दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन किया गया| फाइनल मैच तिलैया बनाम केंदुआडीह के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला केंदुआडीह ने तिलैया को प्लेंटी शूटआउट में 3-0 से पराजित किया|जबकि टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका वीरेंद्र भाई पटेल सरजू महतो सुरेश महतो निभा रहे थे| फाइनल मैच का उद्घाटन मांडू के लोकप्रिय विधायक सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल की पत्नी श्रीमति ललिता देवी ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस टूर्नामेंट में जितने भी टीमों ने भाग लिया और प्रतियोगिता से बाहर हुए फाइनल तक नही पहुंच सके उन सभी टीमों को आगे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और कहा की हार कर जो जीतता हैं वही बाजीगर कहलाता है और हमको विश्वास है मेरा बिष्णुगढ का एक एक गांव एक एक टीम बाजीगर है मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, दोनो टीमों के खिलाडियो को शुभकामनाएँ दी मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता देवी ने कहा कि झारखंड भारत में खेल के क्षेत्र में काफी अग्रणी रहा है ठीक उसी तरह झारखंड में बिष्णुगढ भी खेल के क्षेत्र में काफी अग्रणी रहा है उन्होंने आयोजक कमिटी को आभार प्रगट किया और कहा की इस तरह की शानदार प्रतियोगिताएं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने में कारगर साबित होगा। उद्घाटन के मौके पर मुख्य रूप से खरकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन, तारकेश्वर महतो, बासुदेव महतो, शंकर महतो (पूर्व उप मुखिया), निरंजन महतो (वार्ड सदस्य खरकी), बुधन महतो, बालेश्वर महतो, बासुदेव महतो, जागमोहन महतो, लखन महतो,मोहन महतो, प्रवीण कुमार मंडल, धानेश्वर महतो,मुनीलाल महतो, किशोर महतो, प्रयाग महतो, तेजलाल महतो, कुंजलाल महतो, झरीलाल महतो, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार महतो,तुलसी महतो, टेकामन महतो,पूरन महतो झारीलाल महतो किशोरी महतो मनमोहन महतो दौलत महतो प्रयाग कुमार विमल कुमार जगतपाल महतो विमल कुमार प्रकाश कुमार,उमेश कुमार कैलाश महतो, इत्यादि ग्रामीण खेल प्रेमी लोग उपस्थित थे||