बाइक से गिरने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने कुचला, एक की मौत, दो घायल

0
304

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो के बीस वर्षीय बाइक सवार युवक शेख दानिश पिता शेख समीम को जीटी रोड पर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर दर्दनाक उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि यह घटना जीटी रोड तिरला मोड स्थित इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप के समीप सुबह ग्यारह बजे की है। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के नीचे युवक शेख दानिश पिता


शेख समीम आ गया, जिससे ट्रक ने उसे कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक बनासो के तीनो युवक बीस वर्षीय शेख दानिश पिता शेख समीम, बीस वर्षीय समीम अंसारी पिता महरूम शहादत हुसैन, बीस वर्षीय अरबाज अली पिता हातिम अंसारी एक ही बाइक से सवार होकर नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहरिया अपने नानी घर जा रहे थे।बाइक चलाने के दौरान बाइक सवार का पैर फिसल गया।

जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दो युवक रोड किनारे गिर गए और एक युवक बीच सड़क पर गिर गया। जिससे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौका देख ट्रक को लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो एवं विष्णुगढ़ मध्य के जिला परिषद सदस्य शेख तैयब घटनास्थल पहुंचे, जहां मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब ने तत्काल आनन फानन में दोनों घायलों को बगोदर सीएचसी अस्पताल इलाज हेतु ले गए, जहां प्राथमिक उपचार उपरांत दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को बगोदर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया। वही घटना से आहत होकर मध्य के जिला परिषद सदस्य शेख तैयब ने मांग की कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए||