बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर की 132 वी जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाया गया

0
112

 

बिष्णुगढ़: प्रखंड के बनासो पंचायत अंतर्गत नावाटांड, रामुआ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 417, चेडरा पंचायत अंतर्गत चलंगा और अंबेडकर चौक में पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी के नेतृत्व में,वही गुरुग्राम पब्लिक स्कूल में महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बिष्णुगढ़ मुखिया पूनम कुमारी दास के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पंचायत बनासो के मुखिया चंद्रशेखर पटेल ,पंचायत समिति सदस्य राधा रानी द्वारा बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही उनके साथ हुए अत्याचार को बारीकी से बताया गया।

आगे कहा कि अंबेडकर जी कहते थे कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो आगे बढ़ो।वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश राम एवं संचालन सोमर राम ने किया। साथ ही नावाटांड में शोभायात्रा भी निकाली गई।जिसमे महिलाएं, बच्चे, पुरुषों ने बाबा साहेब अमर रहे, बाबा साहेब अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा आपका नाम रहेगा नारों के साथ भ्रमण की। मौके पर मुख्य रूप से जीतन राम ,बालेश्वर राम ,रामदेव राम, सोहर सिंह, बासुदेब राम, बासुदेव महतो ,सहदेव राम रामचंद्र राम, रवि कुमार रविदास, हमीषा रानी, बुंदिया देवी, रत्नी देवी ,संदीप कुमार, कृष्णा कुमार, राहुल दास , मंजू देवी,धुरपतिया देवी, चंदरमुनी देवी ,बबली कुमारी,रेखा कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here