बारहवीं आर्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी

0
287

 

बिष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी पंचायत से बारहवीं आर्ट्स में लड़कियों ने लहराई परचम । गोमिया +2 हाई स्कूल गोमिया में पढ़ने वाली लक्ष्मी कुमारी ने 414 अंक लाकर अपने स्कूल में पांचवीं स्थान और अपने पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त की वहीं नेहा कुमारी ने 400 अंक लाकर द्वितीय स्थान और प्रियंका कुमारी ने 357 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने गांव का नाम रोशन की । नरकी स्थित साइंस जोन कोचिंग संस्थान के निदेशक डिलेश्वर कुमार महतो ने सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दे कर उज्जवल भविष्य कामना किया साथ ही कहा की जिस लक्ष्य को लेकर आपलोग पढ़ रहे हैं । इस प्रकार आपलोग निरंतर मेहनत करते रहें तो निश्चित ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here