बाल विवाह रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0
140

 

बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ सीएचसी सभागार में गुरुवार को जीएफएफ के तत्वाधान में समाधान संस्था द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर स्टेकहोल्डरों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप सदस्य यशोदा देवी, चेडरा उपमुखिया रीना देवी शामिल हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम को लेकर बने कानून के बाद भी बाल विवाह क्यों? विषय पर मंथन किया गया। प्रशिक्षक रश्मिलता तथा राहुल शीतल ने बाल विवाह को लेकर लागू कानून, इसकी रोकथाम को लेकर जिम्मेवार पदाधिकारी तथा संस्थाएं, उल्लंघन करने पर होने वाले सजा का प्रावधान आदि पर प्रकाश डाला। अन्य अतिथियों ने भी इस पर रोक लगाने के लिए अपने अपने सुझाव शेयर की। मौके पर पिंकी चौरसिया, महादेव महतो, अरविंद लहकार, रंजना वर्मा, शशिबाला वर्णवाल, रीता देवी समेत कई आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।