बिजली की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान

0
235

 

बिष्णुगढ़ : प्रखंड में बिजली की आंख मिचौली पिछले कई दिनों से जारी है। बिजली कभी 10 मिनट बिजली आएगी तो फिर चली जाएगी। कभी आधा घंटा बिजली आती है फिर कट जाती है।कुल मिलाकर 18से 20 घंटे तक बिजली गायब हो जाती है। ऐसी परिस्थिति में सही तरीके से लोगों का इनवर्टर और मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पाता है । इस भीषण गर्मी में कुछ दिनों से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लघु एवं कुटीर उद्योग, सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय में बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान हो गया है। विभिन्न ग्राहक सेवा केंद्र के लोग पैसे की निकासी एवं जमा भी नहीं कर पा रहे हैं । इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने पर लोगों का नींद भी पूरा नहीं हो पाता है। जिसके चलते लोग अपने सही ढंग से कार्य भी नहीं कर पाता हैं। पारा भी लगभग 41 डिग्री पार कर चुका है। बिजली सही ढंग से नहीं रहने पर मोटर भी नहीं चल पाता है जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बिजली के इंतजार में काफी देर बैठे रहते हैं कि बिजली आएगी तो कार्य को पूरा किया जायेगा। फोटोस्टेट की दुकानों में भी बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को अधिक पैसे देकर फोटो कॉपी करवाना पड़ता रहा है।