बिजली के पोल में सटने से एक मवेशी की हुई मौत 

0
37

 

 

 

*बिष्णुगढ़:* बिष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत भवन स्थित बिजली के पोल में सटने से एक मवेशी की मौत हो गई। बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने देखा की एक बैल पंचायत भवन के समीप ट्रांसफार्मर के करीब घास चर रहा था. इसी क्रम में ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में सट गया उसके बाद ट्रांसफार्मर से अजीब सी आवाज आने लगी इस दौरान लोगों ने बैल को बचाने की काफ़ी कोशिश की लेकिन बिजली का दबाव ज्यादा होने के कारण मौके पर ही मवेशी की मौत हो गई। बताया गया की रंजीत यादव का बैल था। मौके पर घटनास्थल पहुंचे रंजीत ने बताया हाल ही में मैंने खेती करने के लिए इस बैल को खरीदा था। जो बिजली विभाग के लापरवाही के कारण मेरा बैल मर गया। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तथा बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। अब सावधानी बरतने वाली बात ये है की बरसात के मौसम में कोई भी बिजली के खंभे या तार से दूर रहें अन्यथा रिटर्न शॉर्ट के कारण बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here