बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो में बुधवार को बिजली ऊर्जा की चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमे निगम शीर्ष पदाधिकारियों के निर्देशानुसार बिजली ऊर्जा की चोरी के विरुद्ध एक छापेमारी दल का गठन किया गया।इस दौरान छापेमारी में व्यक्ति अवैध बिजली बिल की राशि बकाया एवं अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए।
जिसमें सभी बकायादार एवं अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं लोगों का बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है।वही इस छापेमारी दल में कनिया अभियंता जेई मुर्मू के अलावे अमित अनुज मिंज, संतोष कुमार पटेल, राकेश कुमार, गिरधारी महतो, प्रकाश महतो, राजू महतो, बालेश्वर महतो, विद्युत कर्मी शामिल थे।जिसमे बारह लोग जो सभी बनासो के निम्न इस प्रकार है,धानी महतो पिता स्व० हेमलाल महतो, गुरुचरण महतो पिता हेमलाल महतो, आरती शर्मा पति जयदेव शर्मा, संतोष कुमार पिता वासदेव कुमार, नरेश पासवान पिता स्व० टिको पासवान, अरुण राज मेहता पिता जय नारायण महतो, खेलोचंद महतो पिता टिको महतो, दीपक साव पिता स्व० टेकन साव, उमाशंकर पिता जितेंद्र महतो, मिभीलंश कुमार पांडेय पिता सुधीरचंद्र पांडेय, कृष्णा साव पिता डेगलाल साव, विजय कुमार पांडेय पिता रामेश्वर पांडेय आदि सभी के खिलाफ बिष्णुगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।