बिष्णुगढ़ प्रखंड के कलाकारों को करेंगे सम्मानित : राजु श्रीवास्तव

0
43

विष्णुगढ़ : 15 नवम्बर 2023 को भगवान बिरसा मुंडा के पुण्य तिथि तथा झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विष्णुगढ़ संघर्ष समिति के बैनर तले विष्णुगढ़‌ के मान सम्मान को बढ़ाने वाले कलाकारों कलाकारों को राजु श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्मानित किया जाएगा। राजु श्रीवास्तव ने कहा कि विष्णुगढ़ के कलाकारों ने गायन‌ और एक्टिंग के क्षेत्र में पुरे झारखंड में तहलका मचा रखा है ऐसे कलाकारों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता है. विष्णुगढ़ प्रखंड में सबसे पहले खोरठा गीत को जन्म देने वाले सुपर स्टार सिंगर एवं एक्टर सौरभ दिवाना पर हमें गर्व है कि इन्होने प्रखंड का नाम पुरे झारखंड में ऊंचा किया है.मुम्बई ऐसे बड़े बड़े महानगरों में अपने कलाकारी के दम पर झारखंड का सर ऊंचा किया है. ऐसे कलाकारों को सरकार को भी सम्मानित करना चाहिए। हम सरकार से मांग करते हैं कि झारखंड के ऐसे कलाकारों को उचित मान सम्मान दें । बिष्णुगढ़ में ऐसे और जितने भी कलाकार हैं ,जैसे एक्टर नीलू बाबू , मनोज झारखंडी , दिलीप अरजरिया ,चन्द्रिका कुमार ,अनुश्रेया रानी, गीता महतो , टिंकु जिया, राहुल कुमार दास, आदि सभी कलाकारों ने प्रखंड का नाम रौशन किया है इन सभी को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here