बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत के अंतर्गत

0
37

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डुमका में 1 जुलाई 2023 शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे कक्षा 5वां पास किए छात्र -छात्राओं के बीच ट्रांसफर सर्टिफिकेट और शैक्षणिक कीट कॉपी कलम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विनोद सोरेन एवं शिक्षक के हाथों द्वारा सम्मानित कर विदाई दी गई| इस अवसर पर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बिनोद सोरेन ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। 5 वर्ष तक इस विद्यालय के शिक्षक बेहतर से बेहतर बच्चों शिक्षा दी है. इस विद्यालय के विद्यार्थी को चले जाना कमियां खिलती रहेगी|
उन्होंने विभिन्न मौके पर बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी। मौके पर विद्यालय के प्रभारी (प्राचार्य) बासमती मरांडी, सहयोगी मुकेश बेसरा, अध्यक्ष शंकर हंसदा, संजोजिका -बिनीता देवी, तरसीला देवी, रीना देवी, बड़की देवी , ननकी देवी, तलो मांझी इत्यादि छात्र छात्राएं अभिभावकगण लोग उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here