बिष्णुगढ़:बिष्णुगढ़ प्रखंड के चेडरा पंचायत भवन में गुरूवार को लोक नायक जयप्रकाश आंख अस्पताल बेहरा चौपारण (हजारीबाग) के द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
नेत्र शिविर में आंख से संबंधित सभी रोगों का जैसे मोतियाबिंद एवं ग्लूकोमा, हायवेटिक, रेटीनोपैथी एवं मधुमेह रोगो का स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क किया गया।जिसमे 85 रोगियों का नि:शुल्क इलाज डॉ० आरती कुमारी, डॉ० संध्या कुमारी, डॉ० प्रवीण सिंह द्वारा जांच कर किया गया।
नेत्र जांच आयोजन शिविर में मेडिकल टीम से शिल्पा कुमारी, रेखा कुमारी, दिनेश राम, राजू कुमार आदि शामिल थे। वही नेत्र जांच शिविर में पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी की देखरेख में किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरोज देवी, शेखर सुमन, सुमित कुमार, शंशाक शेखर समेत कई अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।