बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड में कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी)पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।जिसमे बिष्णुगढ़ पंचायत के टंडा स्थित मां सिंहवाहिनी मंदिर, बिष्णुगढ़ राम मंदिर, बिष्णुगढ़ इस्कॉन भूताही मुरगावो मंदिर पूरे प्रखंड में आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह तीनों मंदिर आकर्षक तरीके से पुष्प सज्जा एवं विद्युत साज सज्जा रोशनी से जगमगा रहा था। बिष्णुगढ़ पंचायत के टंडा स्थित मां सिंहवाहिनी मंदिर एवं विष्णुगढ़ राम मंदिर में छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण, राधेश्याम की वेशभूषा एवं बाल लीलाओं से अपनी नटखट प्रदर्शन से एवं राधेश्याम का भव्य झूला से सभी लोगों का मनमोह लिया। इसके अलावे बिष्णुगढ़ मां सिंहवाहिनी मंदिर एवं राम मंदिर में भजन कीर्तन एवं भक्ति जागरण में अनुश्रेया की मधुर संगीत से रात भर श्रोताओं ने झूमा, वही विष्णुगढ़ इस्कॉन भूताही मुरगावो मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम डांसिंग, ड्रामा, कृष्णलीला भागवतकथा का कार्यक्रम किया गया।इसके साथ रात्रि में भव्य तरीके से सारे फ्रूट का जूस, दूध, दही ,फल, मधु से महाअभिषेक के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर विष्णुगढ़ मां सिंहवाहिनी मंदिर के पुजारी वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि यह त्योहार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की आराधना होती है, इस दिन लोग बाल गोपाल के लिए झूला लगाते हैं,साथ ही उनका सिंगार एवं पूजा अर्चना करते हैं।