बिष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन तथा मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर बैठक की गई

0
22

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन तथा मिशन इंद्रधनुष की सफलता को लेकर बैठक की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि उपायुक्त स्तर से तिथि निर्धारण के बाद, विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 14 से 18 सितंबर के बीच स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने मिशन इंद्रधनुष की चर्चा करते हुए कहा कि 2025 से पहले विष्णुगढ़ को टीबी बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य है। लक्ष्य प्राप्ति को लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं। टीबी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल तक भेजें इसकी जिम्मेदारी हम सबों की है। इसको लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसमें जनप्रतिनिधियों का सहयोग आवश्यक है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगारी ने कहा कि विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन से भी प्रसव कराया जा रहा है। प्रसव घर पर ना कराएं। घर पर जच्चा बच्चा की क्षति हो सकती है। प्रसव स्वास्थ्य केंद्र में कराएं। स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। गर्भवती महिला का नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराएं। इसके अलावे प्रखंड स्तर पर मिलने वाली तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। बैठक के अंत में दोनों कार्यक्रमो को सफल करने की अपील उपस्थित लोगों से की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख जैबुन निशा, जिला परिषद शेख तैयब, 20 सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, स्वास्थ्य प्रतिनिधि डोमन गुप्ता, 20 सूत्री सदस्य राजू श्रीवास्तव, पूर्व जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश पटेल, प्रमुख प्रतिनिधि बिलाल अंसारी, डॉ योगेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, नागेश्वर महतो समेत कई स्वास्थ्य महिला कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here