बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वास्थ्य मेला में शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, टीकाकरण, कुष्ठ, टीबी, एमसीडी, मातृत्व, मलेरिया, फलेरिया, अंधापन, नाक, कान, गला, दांत, आयुष तथा सामान्य चिकित्सा के अलग-अलग स्टॉल लगाकर मरीज का जांच किया गया। मेला में लगे स्टाल से परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड बनाने तथा योग से संबंधित सलाह और जानकारी दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड के कालखंड को देखते हुए विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में सभी मूलभूत आवश्यकता पूरा कर दिया गया है। डॉक्टरों की कमी को दूर किया गया है। एड्स के मरीजों की संख्या में कमी आई है। अब यह न्यूनतम रह गई है। यहां दो एंबुलेंस चल रहे हैं। अस्पताल में विकास के कार्य हो रहे हैं। अस्पताल में जो भी कमियां है उसे पूरा कराया जाएगा। अस्पताल को बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य क्योंकि इंसान के लिए स्वास्थ्य हीं धन है। यह कार्यक्रम इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर अरुण कुमार ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग तथा स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रियता आवश्यक है। उनके द्वारा अनेक प्रकार के बीमारियों से बचाव तथा उपचार से संबंधित जानकारी लोगों को दिया गया। उन्होंने कहा कि विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन से भी प्रसव कराया जाता है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा टीबी मरीजों के बीच निश्चय किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख जैबुन निशा, अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा, मुखिया निर्मल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, स्वास्थ्य प्रतिनिधि डोमन गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि बेलाल अंसारी, नारायण महतो, गोविंद शर्मा, दीपू अकेला, सुरेश राम, महेंद्र राम, हेमलाल साव समेत कई लोग उपस्थित थे।