बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगरी एवं प्रमुख जेबुन्निसा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किए। झारखंड स्कूली साक्षरता विभाग के तत्वधान में यह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें अंडर 14/ अंडर-17 के बालक बालिकाओं ने भाग लिए जिसमें अंडर 17 बालक वर्ग में परियोजना हाई स्कूल बनासो बनाम प्लस टू उच्च विद्यालय सारुकुदर ,कस्तूरबा बालिका विद्यालय विष्णुगढ़ बनाम उच्च विद्यालय चानो एवं बालक वर्ग में उच्च विद्यालय बराएं बनाम मॉडल स्कूल विष्णुगढ़, चानो बनाम प्लस टू उच्च विद्यालय बिष्णुगढ़ ने प्रतियोगिता में भाग लिए वही अंडर 14 के बालक वर्ग में सारूकुदर बनाम बरहमोरिया के बीच खेला गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव बीआरपी जलेश्वर प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर महतो बीपीएम कुणाल कुमार बेलाल अंसारी लालधन महतो सुरेंद्र प्रसाद महतो जीपीएस रामचंद्र दांगी रितेश कुमार प्रेमेनंद्र विश्वास निर्णायक प्रयाग कुमार राजेंद्र कुमार मोहन महतो समेत बड़ी संख्या में फुटबॉल खेल प्रेमी मौजूद थे।