बीआरसी भवन में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, के बीच स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

0
270


बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ बीआरसी भवन में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सह निकासी सह व्ययन पदाधिकारी, सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक आदरणीय श्री बंशीधर राम जी का स्वागत समारोह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ बिष्णुगढ़ इकाई के द्वारा किया गया| कार्यकम की अध्यक्षता अजप्ता के प्रखंड अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर दास जी ने किया! कार्यक्रम का संचालन संघ के वरीय शिक्षक सह संघ के संरक्षक श्री चिंतामणि प्रसाद जी ने किया| नव पदस्थापित बी ई ई ओ महोदय को सभी शिक्षकों ने बारी बारी से पुष्प गुच्छ देकर तथा माला पहना कर सम्मानित किया| कार्यक्रम में अपने संबोधन में बी ई ई ओ सर ने कहा कि विभागीय कार्य सम्पादन तथा बच्चों की शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सभी शिक्षकों तथा उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने में पूरा सहयोग रहेगा| कार्यक्रम को अजप्ता अध्यक्ष मुरली मनोहर दास, तथा अन्य शिक्षकों ने संबोधित करते हुए आपसी समन्वय पर अपनी प्रतिबद्धता जताई! कार्यक्रम में धनवाद ज्ञापन अजप्ता के सचिव ज्ञानबुद्ध जी ने किया! मौके पर शंभू सर,पंकज मंडल, रामाशंकर पंडित, सुदामा मालाकार, रितेश पांडे, विकास कुमार, सुनील कुमार नापित, अयाज अहमद, नागेश्वर सर, विजय सिंह, तथा अन्य बीआरसी कर्मी उपाथित थे||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here