अ
*बिष्णुगढ़ :* जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह उपमुखिया राहुल कुमार गुप्ता ने रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत स्तरीय सभी तरह के सरकारी कार्यों का जानकारी ग्राम पंचायत उप मुखिया को उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखकर मांग की है. उन्होंने पत्र के माध्यम से उपर्युक्त विषय के संबंध में कहा है कि प्रखण्ड बिष्णुगढ़ के उप मुखिया संघ के द्वारा सभी तरह की सरकारी कार्यों की जानकारी से संबंधित मांग की गयी है। अतः निर्देश दिया जाता है कि सभी तरह की योजनाओं की जानकारी संबंधित पंचायत के उप मुखिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम पंचायत को सशक्त जीवत बनाने पंचायत सचिवालय को नियमित रूप से खोलने एवं क्रियाशील किये जाने हेतु इस कार्यालय के ज्ञापांक 441 दिनांक 18.04.2023 द्वारा निर्गत रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करें। संबंधित मुखिया ग्राम पंचायत की बैठक प्रत्येक माह कम से कम एक बार आवश्य बुलाएँ एवं बैठक की कार्यवाही उपलब्ध करायें।
सभी वार्ड सदस्य/सभी उप मुखिया प्रखण्ड बिष्णुगढ़ को सूचनार्थ प्रेषित । निर्देश दिया जाता है कि रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहकर पंचायत के कार्यों में सहयोग करना सुनिश्चित करें।