बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत मडमो के पंसस बाहाराम हांसदा एवं मुखिया प्रतिनिधि अजय मिर्धा ने अपने पंचायत के असहाय दिव्यांग को ट्राइसाइकिल विष्णुगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय में आवेदन देकर दिलवाया । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी ने मडमो के संतोष राम,पिता-हीरालाल रविदास को अपने हाथों से सौपा।
बताया जाता है,कि संतोष राम,पिता-हीरालाल रविदास का एक सड़क दुर्घटना में पाँव गवाना पड़ा था,जिसकी वजह से इनका चलना -फिरना दूभर हो गया था । इस मुश्किल को समझते हुए पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अच्छा कार्य किया जिसके ग्रामीणों सराहना की । इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी,महेश बर्णवाल,शनिचर सोरेन,बाहाराम मरांडी,रामेश्वर पटेल,प्रयाग ठाकुर समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।