बेरोजगारी के खिलाफ गांव मुरौल जिला मुजफ्फरपुर बिहार में नुक्कड़ सभा हुई।

0
153

11 जून 2023 को बेरोजगारी के खिलाफ लोक समाज पार्टी बिहार इकाई के उपाध्यक्ष श्री रामविलास महतो की अध्यक्षता में गांव सादिकपुर मुरौल,जिला मुजफ्फरपुर ,बिहार में एक नुक्कड़ सभा की गई इस नुक्कड़ सभा का आयोजन विनोद दास पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ने किया।इस अवसर पर श्रीमती राजकुमारी देवी, सुशीला देवी, तनु कुमारी ,खुशी कुमारी, विमला देवी,मोहित राम,मोतीलाल,अशोक राम,चंदन कुमार ,राघव कुमार, बबलू कुमार ,नीरज कुमार ,सुशील कुमार, रामविलास राम, राकेश राम, अमित राम ,भगत राम, नंदकिशोर राम, राम उजागर , मुनचुन कुमार, अमन कुमार, आशू कुमार अमरीश कुमार ,मिथलेश शाह,नरेश दास, कौशल राम, विनोद राम ,राम किशन, रवि कुमार,सोनू कुमार ,हरिप्रसाद राम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।


इस अवसर पर लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद जहां भारत में सुई नहीं बनता था वहां प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत देश के हर क्षेत्र में विकास की आधारभूत शिला रखी और यह क्रम शास्त्री, इंदिरा गांधी और कुछ हद तक राजीव गांधी तक हर साल सरकारी कारखाना लगवा कर देश के बेरोजगारों का बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया गया था। लेकिन 1991 से 1996 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव की उदारीकरण भूमंडलीकरण और बदनियती से लाई गई निजीकरण की आधारशिला ने देश में बेरोजगारों की फौज हर साल खड़ी कर दी गई। उनकी सोच के अनुसार देश के हर सरकारी संपत्तियों का निजीकरण का आधारशिला रखा गया जिसका शुरुआत 1998 से 2004 तक रहे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी ने करीब 24हज़ार करोड़ सरकारी संपत्ति बेचकर गए थे। उसके बाद मनमोहन सरकार ने भी सरकारी संपत्तियों का शेयर बेचना जारी रखा और अंत में सबका साथ सबका विकासऔर सबका विश्वास का नारा देने वाली प्रधानसेवक या प्रधान चौकीदार नरेंद्र मोदीजी ने देश में दिन दूना रात चौगुना बेरोजगारों का फौज अपनी गलत नीतियों के कारण करते गए और देश में चारों तरफ बदहाली की व्यवस्था फैल गई। जिससे देश के करोड़ों लोगों में निराशा फैल चुकी है और देश के आम किसान मजदूर का परिवार यह सोचने लगा कि अब बच्चों को पढ़ा कर क्या करेंगे जब ठेके पर ही काम मिलेगा और वह भी अधिक से अधिक वेतन 10 हजार रूपए प्रति माह।
लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने सादिकपुर मुरौल गांव में उपस्थित सैकड़ों लोगों को आश्वासन दिया चाहे राज्यों राज्यों में या केंद्र में लोक समाज पार्टी की सरकार बनते ही वह 1992 के पहले से सरकारी औद्योगिकीकरण फिर से चालू किया जाएगा यानी हर साल कम से कम चार पांच सरकारी कारखाने लगवाए जाएंगे,जो बंद कारखाने हैं उनको पुनः चालू किया जाएगा और अटल बिहारी बाजपेई से लेकर के मोदी सरकार तक जितनी सरकारी संपत्ति प्राइवेट हुई हैं उन सभी का राष्ट्रीयकरण कर दिया जाएगा जिससे देश में बेरोजगारों को एक सरकारी नौकरी का अधिकार कामिल सके। लोक समाज पार्टी इस नीति से काम करेगी और जो भी पद सरकारी रहेंगे उनको किसी कीमत पर ठेका नहीं दिया जाएगा।इस बातों को सुनकर वहां पर उपस्थित दर्जनों लोगों ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में लोक समाज पार्टी की गतिविधियां गांव गांव कस्बे कस्बे में ले जाया जाएगा और इस प्रकार लोगों को लोक समाज पार्टी से एक आशा बंधी है कि बेरोजगारी जरूर दूर होगी ।
गौरी शंकर शर्मा (ऐडवोकेट)
राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समाज पार्टी
8920651540 & 9911140170
वेबसाइट
www.loksamajparty.com