बैंक ऑफ इंडिया वृत्तीय समावेशन से सशक्तिकरण एवं

0
297

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत भवन में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया बीसी डेगलाल महतो के अध्यक्षता में “वृत्तीय समावेशन से सशक्तिकरण एवं जनसुरक्षा अभियान कैंप का आयोजन किया गया | यह कैंप का आयोजन बिष्णुगढ़ बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार किया गया | बी०ओ०आई बीसी डेगलाल महतो के द्वारा सभी ग्राहकों के बीच के. सी. सी. ऋण स्वीकृति |अटल पेंशन योजना मे नामांकन| मुद्रा ऋण स्वीकृति |प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन| स्टैंड अप इंडिया ऋण स्वीकृति| जन धन खाते मे ओवेरड्राफ्ट| प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन एंव अन्य बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई साथ ही उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना(PMSBY) का रेनूवल चल रहा है जिससे सभी खाताधारकों को अपने- अपने खाते में बैलेंस रखने को कहा गया. ताकि रिनुअल प्रीमियम कट सके और भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके| किशोर शर्मा,रंजीत कुमार शर्मा, नयूम अंसारी, मुनाजिर अंसारी,गोविन्द महतो, धनीराम मांझी इत्यादि ग्रामीण ग्राहक लोग उपस्थित थे||