बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यशाला, स्कूल रुआर 2023 के तहत आयोजित

0
140

 

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शुक्रवार को बिष्णुगढ़ इंटर कॉलेज सभागार में स्कूल रुआर 2023 के तहत बैक टू स्कूल कैपेन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ संजय कोंगारी, जिप सदस्य शेख तैयब, बीस सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, प्रमुख जैबुन निशा, मुखिया उत्तम कुमार, लक्ष्मी देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच संचालन शिक्षक उमेश कुमार व अनिता महतो ने किया। बीडीओ ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 6-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालयी शिक्षा पूर्ण कराना है। विगत वर्षों में इस लक्ष्य के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु ड्रॉपआउट में अपेक्षित प्रगति नहीं मिल रही है। 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस लक्ष्य को पाने के लिए स्टेकहोल्डरों के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि बच्चों का विद्यालय में ठहराव एवं नामांकन वर्तमान में एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को सामूहिक प्रयास क्रमशः विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा प्रेमी एवं अधिकारियों की भागीदारी से एक बार फिर प्रारंभ करने की आवश्यकता है।