वैशाली जिला के प्रखण्ड चेहरा कला के ग्राम सेहान निवासी श्री अनिल कुमार शर्मा के पुत्री अंकित कुमारी ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 कला संकाय विषय मे अंक 473 प्रतिशत 94.6 लेकर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त की है जो एक मोटरसाइकिल मिस्त्री अनिल कुमार शर्मा की दूसरी पुत्री है



इसकी जानकारी होने पर महेश शर्मा पूर्व मुखिया गौरिहार खालिक नगर सकरा मुज़फ़्फ़रपुर ने उनके आवास पर जाकर अंकिता कुमारी को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाई आज यह लड़की अपने लोहार समाज का नाम रौशन की है

इसकी सफलता पर अपने समाज के विभिन्न संगठन के व्यक्ति के बधाई दी तथा यह अपने समाज के लिये बहुत ही खुशी की बात है महेश शर्मा पूर्व मुखिया ने बताया कि अंकिता कुमारी के पिता एवं मैं दोनों एक साथ मैट्रिक परीक्षा पास किया था आज मुझे जैसे ही जानकारी मिली मुझे बहुत खुशी हुई है तथा बधाई देने उनके घर पर गया