भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के तहत

0
34

बिष्णुगढ़ प्रखंड के टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाजनसंपर्क अभियान के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल तथा संचालन महामंत्री गुरु प्रसाद साव ने की । बतौर मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की मौजूदगी में विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के दर्जनों प्रबुद्ध महिला पुरुषों शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल सेवा और सुशासन के रूप में गुजरे |

भारत आज दुनिया मे महाशक्ति के रूप में उभरा है,दुनिया मे भारत आज पाँचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है,कुछ सालों में जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी ये सब मोदी जी के कुशल नेतृत्व में ही सम्भव हुआ है, इसलिए मोदी जी 09 साल बेमिसाल है ।
कार्यक्रम के दौरान माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल उनसे सुझाव एवं समस्याओं के बारे में पूछा उस पर प्रबुद्ध जनों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या गिनाई,जिसमे बैंक ऑफ़ इंडिया और एसबीआई विष्णुगढ़ शाखा के रवैईये से हों रहे परेशानी से अवगत कराया | कहा की बैंक खाते मे अपडेट नहीं होता,पास बुक प्रिंट नहीं होने से कई परेशानी हों रही है, खाता प्रिंट की मशीन तो है परन्तु बैंक कर्मचारियों के द्वारा बार कोड नही दिया जाता । समस्या को सुनकर विधायक ने त्वरित कार्य करते हुए सम्मेलन के दौरान हीं बैंक ऑफ इंडिया एल०डी०एम को फ़ोन लगाकर उपरोक्त समस्या बताकर समाधान करने की बात कही।विधायक ने कहा भारत मे प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे आज भारत जी-20 सम्मलेन किया गया, 370 जैसे जटिल क़ानून को बदला, लाखों हिन्दुओ का आस्था राम मंदिर बनवाया जैसे कई जनकल्याण कारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया है | वहीं लोगो सुशासन का बुकलेट भी वितरित की गई जिसमे मोदी जी के कल्याण कारी योजनायें लिखित है। मौके पर मुख्य रूप से सैकड़ो प्रबुद्ध जनों के साथ साँसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद, महादेव मंडल,हिरामन महतो,डॉ गणेश कुमार,जीवन सोनी,पिंकी देवी,बालगोविंद महतो,परमेश्वर महतो,सार्जेंट बलवंत सिंह,अन्नपूर्णा देवी,पार्वती देवी,निरपत महतो,महादेव महतो,तापेश्वर महतो,सुरेश राम,नीतीश कुमार बर्णवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here