बिष्णुगढ़: भारतीय जनता पार्टी विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक दुर्गा मंदिर प्राँगण रमुआँ में 28 अप्रैल संध्या 05 बजे की गई । बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल ने की तथा बैठक का संचालन मंडल महामंत्री गुरु प्रसाद साव ने किया। मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल ने बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के संकल्पित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के बीच बताया कि,आगामी 30 अप्रैल 2023 रविवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की 100 वीं कड़ी है। जिसे हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं को ऐतिहासिक बनाना है। इसके मद्देनजर प्रदेश नेतृत्व एवं माण्डू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विष्णुगढ़ प्रखण्ड सभी पंचायत में तीन-तीन बूथों पर मन की बात को देखना है,एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं उपलब्धि को जन-जन तक पहुँचाना है ।बूथों पर एलईडीटी वी लगाकर कार्यकर्त्ताओ,ग्रामीणों एवं महिलाओं को अधिक-अधिक संख्या में मन की बात कार्यक्रम से जोड़ना है ।मन की बात कार्यक्रम को वृहत पैमाने में करने के लिये प्रत्येक पंचायत में प्रभारियों की नियुक्ति की गई,जो अपने नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर मन की बात की 100 वीं कड़ी को यादगार बनाने की दिशा में काम करेंगे ।मन की बात कार्यक्रम को सफल करने की दिशा में भाजयुमों पश्चिमी मंडल ने भी पूरी तैयारी कर रखी ।बैठक में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष महादेव मंडल,महामंत्री गुरु प्रसाद साव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार महतो,भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष हिरामन महतो,मंत्री राजेश सोनी,मीडिया प्रभारी जीवन सोनी,अनु०जाति मोर्चा महामंत्री दीपक रजक,भाजयुमों मंत्री नीतीश कुमार बर्णवाल, कन्हाई यादव,चेतलाल महतो, झल्लू पंडित,ओमप्रकाश रजवार,अनुज मिश्रा, राजेश साव,तुलसी महतो,दामोदर महतो,पंचम महतो समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।