बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत भवन में गुरुवार को मजदूर दिवस को लेकर मजदूरों के रोजगार सृजन के लिए पंचायत के मुखिया उत्तम महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सारूकुदर पंचायत में मजदूरों की स्थिति को बेहतर बनाने एवं उनके रोजगार से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
मुखिया उत्तम महतो ने बताया कि हर महीने के गुरुवार को मनरेगा रोजगार सृजन की अहम बैठक होती है। इसमें मजदूरों की समस्याओं का हरसंभव समाधान किया जाता है। परंतु आज की बैठक 1 मई मजदूर दिवस को बेहद खास बनाने के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा। बैठक में चर्चा के दौरान नौ मजदूरों द्वारा जॉब कार्ड की मांग भी की गई। मुखिया ने मजदूर दिवस के मौके पर जांचोपरांत जॉब कार्ड को निर्गत करवाने का कार्य करेगी। बैठक में पंचायत सचिव सरयू पासवान, वार्ड सदस्य यशोदा देवी, आरती देवी, बिंदु देवी, ललिता देवी, शैबुन निशा, मीना देवी, आशा देवी, घनश्याम महतो, टेकलाल महतो एवं नागेश्वर महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे||