*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत भवन में गुरुवार को गाँव स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे आठवी दसवीं एवं इंटर के परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी छात्र- छात्राओं को मैडल पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया| जिससे सम्मान मिलने पर छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखे| आयोजनकर्ता तमाम पंचायत जनप्रतिनिधि मुखिया उप मुखिया एवं पसंस और सभी गाँव के शिक्षक,तथा गणमान्य लोगो द्वार मडमो पंचायत में पहली बार प्रतिभा सम्मान समारोह इस प्रकार आयोजित किया गया है. जिसका साक्षी यहाँ उपस्थित तमाम लोग हैं. इस आयोजन का मकसद प्रतिभावाना छात्र छात्रों को प्रोत्साहित करना है,ताकि वे भविष्य में और बेहतर मुकाम हासिल कर सके. जिसमे पसंस बहराम हांसदा ने छात्रों के बिच घोसणा किया हम शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अग्रसर है, अगले वर्ष जो छात्र छात्रा 90%+सरकारी बिद्यालय से जैच बोर्ड पास करेंगे वैसे बच्चों को साईकिल का उपहार करेंगे , वैसे ही सरकारी शिक्षक ललित नारायण घोसणा किये, मै भी वैसे छात्रों को पांच हज़ार नगद पुरुकार उपहार करेंगे, ताकी शिक्षा की जगत और मनोबल बढे सांसद प्रखंड प्रतिनिधि सुखदेव महतो ने वैसे छात्रों जो प्रखंड और जिला स्तर मे टॉप करे वैसे छात्र को दस हज़ार नगद उपहार देकर मनोबल को ऊंचा करेंगे,मुखिया और उप मुखिया भी सम्बोधित करते हुवे छात्रों को हर समय साथ और सहयोग करने के साथ छात्रों 3th और 4th ग्रेड ही नहीं बल्की आई.ए.एस.,आई.पी.एस. बने और हमरे पंचायत का नाम देश दुनिया में रौशन करे, इस प्रतिभा सामान समारोह मे कुल 183छात्रों को सम्मानित किया गया lइसके साथ ही अन्य लोगो ने भी सम्बोधित किएं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया कुन्ती कुमारी उप मुखिया पूनम कुमारी पसस बहराम हांसदा सांसद प्रखंड प्रतिनिधि सुखदेव महतो वर्ड सदस्य नीलकंठ महतो अर्जुन महतो रामानंद सिंह ललिता देवी घनश्याम महतो संतोष महतो शिक्षक ललित नारायण फूलचंद पटेल पंकज महतो मुकेश सिंह समाज सेवी जीवधान महतो टहल महतो अरविन्द महतो समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे||