मध्य जिला परिषद सदस्य तैयब द्वारा 63 केवी विद्युत ट्रांसफर्मर का उद्घाटन किया गया

0
211

 

 

 

*बिष्णुगढ़ :* बिष्णुगढ़ प्रखंड अंर्गत करगालो पंचायत के कोंड़रा गढ़ा में शनिवार को बिष्णुगढ़ मध्य जिला परिषद शेख तैयब द्वारा 63 केवी विद्युत ट्रांसफर्मर का उद्घाटन विधिवत पूर्वक फीता काटकर किया गया| बताते चले की जैसे ही जीप सदस्य को यह पता चला की करगालो कोंडरा गढ़ा में पांच दिन पहले ही ट्रांसफर्मर जल गया हैं और यहाँ के लोग अँधेरे और चिलचिलाती गर्मी में अपना जीवन व्यतीत कर रहें हैं. तैयब जी ने तुरंत संबंधित अधिकारीयों से बात करके दो दिन के अंदर ट्रांसफर्मर दिला दिए जिससे गाँव के लोगों के चेहरे में ख़ुशी की लहर दिखी और अँधेरा दूर हुआ. तथा ग्रामीणों ने सराहना करते हुए इस कार्य के लिए दिल से आभार व्यक्त किया| मौके पर हरिचंद्र प्रजापति, अशोक महतो, लाखो साव, रमेश्वर साव एवं जोधन साव, इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ||

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here