Home झारखंड मांडू विधायक जे पी पटेल ने प्रखंड में विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया

मांडू विधायक जे पी पटेल ने प्रखंड में विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया

0
मांडू विधायक जे पी पटेल ने प्रखंड में विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया

विष्णुगढ़। मांडू विधायक जेपी पटेल ने बुधवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी एवं नरकी पंचायत में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके तहत प्रखंड के खरकी पंचायत के तिलैया में छोटेलाल मांझी के तालाब में स्नानघाट निर्माण खरकी पंचायत के गाल्होवार स्थित सपमरवा में कन्हाई महतो के घर से तिलकधारी महतो के घर तक पी०सी०सी० पथ निर्माण, एवं नरकी पंचायत के ग्राम तिलैया से डोमाबेड़ा तक लगभग 3.200 कि०मी० होने वाले पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल ने कहा कि उनका लक्ष्य सम्पूर्ण गावो में विकास कार्य करना है तथा आमजनों को योजनाओं के तहत लाभान्वित कर सुविधा मुहैया करवाना है और इसके लिए वह हमेशा प्रतिबद्ध हैं, जो निरन्तर जारी रहेगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, मुखिया निर्मला देवी, निरंजन महतो, बुधन महतो, कार्तिक मांझी, अनिल राय, लखन महतो, शंकर महतो, रामजी मांझी, नेमचंद महतो, पसंस हेमलाल महतो, सुखदेव रजवार, भागीरथ प्रसादर ,घुनंदन प्रसाद, सीताराम साव सुरेश रजवार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here