माटी क्रांतिकारी , चित्रकारी महावीर शामी को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित

0
344

*बिष्णुगढ़ :* माटी क्रांतिकारी चित्रकारी महावीर शामी जी बोकारो चुट्टे पंचायत के झूमरा पहाड़ के राजू प्रसाद महतो के विवाह में उनके घर पर शहीद निर्मल महतो, शहीद शक्ति महतो, बिरसा मुंडा, सिद्धू कान्हु के चित्र बनाने केलिए जा रहे थे. उस दौरान रास्ते भटक जाने पर बनासो मुखिया चंद्रशेखर पटेल और माही पटेल उन से मुलाकात कर रात रुके साथ में महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही ने अपने साथ उन्हें चुट्टे तक साथ ले कर गए इसी क्रम में जानकारी मिलते ही बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत लेदी मोर स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को माटी क्रांतिकारी चित्रकारी महावीर शामी को स्कूल परिवार की ओर से अंग वस्त्र और बुके देखकर सम्मानित किया गया|

जिसमें क्रांतिकारी चित्रकार महावीर शामी ने स्कूल परिवार के सभी शिक्षक गण आभार कर बच्चों तथा अभिभावकों शिक्षक प्रेमियों को संदेश देते हुए बताएं कि हमारी संस्कृति बलिदान पूर्वजों की दी हुई कला को हम लोग भूलते जा रहे हैं जिससे हमारा जल, जंगल और सांस्कृतिक दिनों बाद इन दिनों लुप्त होते जा रहा है उसी को बचाने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है|

उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं 32640 गांवो में निशुल्क निस्वार्थ भाव से हम अपने मेहनत कर चित्र के माध्यम से झारखंड की संस्कृति सभ्यता को बचाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं। संपूर्ण राज्य में लोक कला विकसित करना मेरा लक्ष्य हैं | ऑक्सफोर्ड इंटर नेशनल स्कूल में स्वागत के दौरान बनासो मुखिया चंद्र शेखर पटेल, माही पटेल,अनुराग बर्मन, डुमर चंद महतो, मेहीलाल दास, विनय ,राजेश, रिमझिम,रानी ,आकांक्षा इत्यादि जनप्रतिनिधि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे||