बिष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुम्भा पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल ने निजी खर्च से बरहमोरिया स्थित गाँव का सड़क जो प्रखंड मुख्यालय को जोड़ता है, काफी जर्जर हो चुका था । लगभग 1.5 किमी जर्जर सड़क में, 200 ट्रैक्टर मिट्टी मोरम डाल कर सड़क को मरम्मती कराया| इस कार्य में गाँव के दर्जनों युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता का भी सहयोग रहा और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| इस कार्य को करने मे लगभग 18 से 20 घंटा समय लगा। सड़क मरम्मती मे सहयोग कर रहे. माणिकचंद महतो का कहना है कि मुखिया शपटेल को जिस तरह के काम मे सहयोग मांगा जाता है, उम्मीद से भी ज्यादा खरा उतरकर काम कर दिखाते हैं।
हरीलाल महतो ने कहा है की ये पहली काम नही है, इससे पूर्व भी तीन खराब सडको को मुखिया के द्वारा बनाया जा चुका है। जो बेहद सराहनीय है . सड़क बन जाने से ग्रामीणों ने मुखिया को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है| पंचायत के मुखिया पटेल ने कहा की जन समस्या का निदान सिर्फ सरकार के भरोसे संभव नहीं, इसके लिए युवाओ को आगे आने की जरूरत है, अगर युवा वर्ग माह मे मात्र एक दिन भी श्रम दान दे तो हम समझते हैं, कोई समस्या ही नही रहेगी , लेकिन जहाँ तक देखा गया है अधिकतर युवा नशा के चपेट में आ चुके है.इससे बचने का यह सरल उपाय है, अच्छे संगत में समय बिताने से स्वतः बुरा संगत समाप्त हो जाता है। मौके पर मणिकचंद् महतो, सुरेश महतो, सरयू महतो, जागेश्वर कुमार, प्रकाश महतो, संतोष पटेल, विकाश कुमार , मिथलेश कुमार, हरीलाल महतो जागेश्वर महतो, के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।