बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड अन्तर्गत सारूकुदर पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष उत्तम महतो का चयन 100 वें संस्करण प्रधानमंत्री मन की बात में प्रखंड स्तर में हुआ। पंचायत मुखिया उत्तम महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मुझे फोन पर जानकारी मिली कि दिनांक 30 अप्रैल 2023 को समय 10 बजे पूर्वाह्न से मन की बात कार्यक्रम प्रसारण होना है।सूचना पाकर मेरे मन में उत्सुकता एवं कौतूहल हुआ जिसे मैं अपने शब्दों में बयां नही कर सकता । आज मैं अपने पंचायत सचिवालय में अपने सहयोगियों एवं ग्रामीणों की बीच मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुना । 100 वें संस्करण में मुझे प्रखण्ड स्तर पर चुना गया इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। मोदी जी की राजनीति से परे हटकर आम जनो से सीधे संवाद का तरीका बिल्कुल अनूठा एवं अविश्वसनीय है।