मुखिया उत्तम महतो के द्वारा सोना-सोबरन योजना के तहत धोती साडी, लूंगी का वितरण किया गया

0
158

बिष्णुगढ़ : बिष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत के जन वितरण प्राणाली डीलर गुलाब राम के दुकान में मंगलवार को सोना सोबरन राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के तहत धोती साड़ी और लूंगी का वितरण किया गया। पंचायत के मुखिया उत्तम महतो के हाथों द्वारा 381 लाभुकों में से 30 लाभुकों के बीच वितरण किया गया। बाकी 351 लाभुकों को भी दी जाएगी| इस दौरान मुखिया ने कहा कि झारखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी योजना सोना -सोबरन योजना के तहत लाभुकों को धोती साड़ी,लूंगी दिया जा रहा है। सभी लाभोंको को इस योजना का लाभ मिलेगा| सभी लाभुक इस योजना का लाभ ले, सभी लोग इसका सही भरपूर उपयोग करें। वितरण के मौके पर उप मुखिया प्रवीन, वार्ड सदस्य करमली अंसारी,दुलारचंद राम, मुकेश सिंह,चुरामन महतो ,नाजिर अंसारी ,सीता देवी ,बिमला देवी, मीना देवी ,पनू महतो , कौशल्या देवी काफी संख्या में ग्रामीण सहित लाभुक लोग उपस्थित थे||