बिष्णुगढ़: बिष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर एवं पंचायत समिति सदस्य राधा रानी ने सोमवार को सड़क पर हो रहे जल जमाव से आमजनों को निजात दिलाने के उद्देश्य से अपने निजी खर्च से सड़क किनारे जमे मिट्टी को हटाने के लिए अभियान चलाकर बुलडोजर से मिट्टी को हटवाया। आपको बताते चलें कि सड़क किनारे ग्रामीणों द्वारा मिट्टी डाले जाने से सड़क पर ही जल जमाव हो गया था,जिससे आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों बरसात का पानी ग्रामीणों के घर में घुस गया था|लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए बुलडोजर चलवाकर सड़क किनारे की मिट्टी हटाई गई।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया चंद्रशेखर पटेल,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार महतो,भीम कुमार,लीलो महतो,बिशुन महतो, सहदेव राम,अमोल,अमर समेत काफी ग्रामीण लोग मौजूद थे।